Address:- S.Y NO. 33/2, Gr. Floor to 3rd Floor, Plot No.10, 426/A Near Rokadiya Hanuman Temple,395002, Surat, Gujarat

Contact Us /
blog

SaiDharaNx से ऑनलाइन ऑर्डर कैसे करें? How to make online order from SaiDharaNx

SaiDharaNx से ऑनलाइन ऑर्डर कैसे करें?

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताने की कोशिश करेंगे कि आप यदि कपड़े के किसी भी तरह का व्यापार शुरू करने जा रहे है, और आप SaiDharaNx से कपड़े मँगवाने के लिए ऑर्डर करना चाहते हैं। तो आपको करना क्या है और कैसे SaiDharaNx से घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर करके आप कपड़े मँगवा सकते हैं।

ऑर्डर का प्लान बनाएँ

यदि आप कपड़ों का बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो आपने किस तरह के कपड़ों का व्यापार करना है इस बारे में भी पहले से विचार कर लिया होगा। यदि अभी तक कोई विचार नहीं किया है तो सबसे पहले रूपरेखा बनाइए कि किस तरह के कपड़ों का व्यापार करना है। आप SaiDharaNx से निम्न तरह के कपड़े होलसेल में मँगवाकर अपनी दुकान से, घर से या ऑनलाइन रिटेल में बेच सकते हैं।
  • साड़ी,
  • सूट,
  • कुर्ती,
  • लंहगा,
  • जीन्स,
  • टीशर्ट,
  • मेंसवियर,
  • किड्सवियर,
  • रेडीमेडगारमेंट्स आदि

संपर्क कैसे करें?

SaiDharaNx की वेबसाइट www.saidharanx.com पर संपर्क करने की सभी डिटेल उपलब्ध हैं। आप फोन कॉल या व्हाट्सएप्प या अन्य माध्यम से भी SaiDharaNx से संपर्क कर सकते हैं। हमारे एक्जेक्यूटिव ऑफिस टाइम सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 7:00 बजे तक आपकी सेवा में उपलब्ध हैं।

कपड़ें सेलेक्ट करें।
SaiDharaNx से कॉन्टेक्ट करने पर आपको व्हाट्सएप्प आदि के माध्यम से कैटलॉग उपलब्ध करा दी जाएगी। कैटलॉग में प्रोडक्ट की सभी डिटेल लिखी रहती हैं। आप कपड़ें के फैब्रिक और डिज़ाइन को पसन्द कर सकते हैं। आपको कम से कम 150 पीस का ऑर्डर बनाना होगा। जिसमें आप किसी भी रेंज के कपड़ो की कैटलॉग पसन्द कर सकते हैं।

आपको कपड़ों की पूरी कैटलॉग ऑर्डर करनी होगी। कैटलॉग में से किसी एक कलर पीस को आप आर्डर नहीं कर सकते। इसलिए कैटलॉग का चयन करते वक्त उसमें कितने पीस हैं, कितने कलर हैं, उसका फैब्रिक कैसा है, स्टिच है या नहीं आदि सभी बातों का अच्छे से अवलोकन कर लें। 

पेमेंट
कपड़ों को सेलेक्ट करने के बाद आपको उन्हें अपनी लिस्ट बतानी होगी। जिसके बाद एग्जीक्यूटिव पर्सन आपको पेमेंट का इस्टीमेट बनाकर देंगे। आप पेमेंट करने से पहले आइटम में फेरबदल कर सकते हैं। जब आप पूरी तरह से संतुष्ट हो जाते हैं। उसके बाद आप दिए गए बैंक अकाउंट में या अन्य माध्यम से अपनी पेमेंट जमा कर सकते हैं।

ऑर्डर डिस्पैच
पेमेंट कन्फर्मेशन के पश्चात आपका ऑर्डर 5 से 7 दिनों में रेडी करके डिस्पैच कर दिया जाता है। यदि त्यौहार का सीजन चल रहा हो या अन्य कोई समस्या हो तो ऑर्डर के डिस्पैच में लगभग 10 दिनों का अधिकतम समय लग सकता है।

रिटर्न पॉलिसी
ऑनलाइन कारोबार पर कस्टमर को सबसे ज्यादा डर माल के डिफ्फेक्टिवे या अन्य किसी समस्या पर रिटर्न करने को लेकर रहता है | SaiDharaNx से माल खरीदने का यही सबसे बेस्ट पॉइंट है कि यदि किसी भी कैटलॉग का फैब्रिक, प्रिंट, कलर या डिफेक्टिव होता है।

आप आसानी से उस प्रोडक्ट की पूरी कैटलॉग को रिप्लेस कर सकते हैं। रिप्लेसमेंट का अधिकतम समय 6 माह रहता है। इस बीच माल के न बिक पाने पर भी आप उस प्रोडक्ट को रिप्लेस कर दूसरी कैटलॉग ऑर्डर कर सकते हैं।

नोट: रिटर्न करते वक्त आपको बस इतना ध्यान रखना है। कैटलॉग के सम्पूर्ण सेट रिटर्न करने पड़ते हैं | यदि उसमे से एक भी पीस बेच दिया या अलग कर दिया गया है तो वो कैटलॉग रिटर्न नहीं कि जा सकेगी।

यदि आप कपड़े का व्यापार शुरू करना चाहते हैं और आपको व्यापार की अभी तक कोई समझ या जानकारी नहीं
है तब भी आप SaiDharaNx से खुलकर अपनी बात करें और अपने सभी सवालों का जवाब लेने के बाद ही व्यापार शुरू करें।
SaiDharaNx आपको हर समय पर गाइड करने की कोशिश करता है और आपको व्यापार बढ़ाने के टिप्स भी देता है।
SaiDharaNx से ऑनलाइन ऑर्डर कैसे करें?
 
  • SaiDharaNx Pvt. Ltd.से संपर्क करें :

Call or WhatsApp – +91 99090 07850 , +91 75676 17394

आप हमसे सोशियल मीडीया पर भी जुड़ सकते हैं |
 

Follow Us: