Address:- S.Y NO. 33/2, Gr. Floor to 3rd Floor, Plot No.10, 426/A Near Rokadiya Hanuman Temple,395002, Surat, Gujarat

Contact Us /
blog

साड़ी मैन्युफैक्चरर सूरत – Best Saree Manufacturer in Surat

साड़ी मैन्युफैक्चरर सूरत – Best Saree Manufacturer in Surat

SaiDharaNx पर आपके लिए सूरत में साड़ी की मैन्युफैक्चरिंग से संबंधित जानकारी उपलब्ध है, जिससे कि यदि आप साड़ी का व्यापार करना चाहते हैं तो आपको मालूम पड़ जायेगा कि भारत मे साड़ियों के लिए सूरत ही एक उचित स्थान क्यों है?

भारतीय परंपरा का सबसे सुंदर परिधान है साड़ी। महिलाओं की सुंदरता में चार चांद लगा देती है साड़ी। तीज त्यौहार हो या कोई फंक्शन साड़ी में जब महिलाएं नजर आती है तो उनसे माहौल में खुशहाली छा जाती है। भले ही आज के मॉर्डन कल्चर के कपड़ो का फैशन हो गया है, लेकिन सम्पूर्ण भारत में हर महिला साड़ी जरूर पहनती है। एक औरत की सुंदरता ही साड़ी में झलकती है।

हर मौसम के हिसाब से अलग अलग तरह की साड़ियां होती है। जिसमें कपड़े की गुणवत्ता से लेकर उनके डिज़ाइन के हिसाब से अलग अलग तरह की साड़ियां महिलाओं द्वारा पहनी जाती है।

आपको बता दें कि भारत मे साड़ियों के लिए सूरत सबसे सस्ता और सबसे अच्छा बाजार है। यहां हर तरह की साड़ियां उचित दामों पर उपलब्ध हैं। आइये आपको बताते हैं कि क्यों सूरत ही एक मात्र अच्छा स्थान है साड़ियों के मामले में?

क्यों प्रसिद्ध है सूरत का बाजार साड़ियों के लिए?

सूरत कपड़ो के उत्पादन का सबसे पुराना शहर है। जहां हर तरह के कपड़े का उत्पादन किया जाता है, इसके साथ ही सूरत का बंदरगाह व्यापार को बढ़ाने का सबसे अच्छा माध्यम रहा है। सूरत में आधुनिक तरीके से कपड़े का उत्पादन किया जाता है।

कहते हैं बनारस अपनी हाथों से बनी बनारसी साड़ी के लिए सबसे प्रसिद्ध स्थान हुआ करता था, लेकिन बनारस की एक साड़ी को बनाने में काफी समय लगता था, और साड़ी का वजन भी आम साड़ियों से काफी अधिक होता था। जो काफी महंगी भी होती थी। हर इंसान बनारसी साड़ी पहनने का केवल ख्वाब रखता था।

वर्तमान में सूरत के कारीगरों ने हर इंसान के ख्वाब को पूरा किया है। सूरत आज की तारीख में बनारसी साड़ी का उत्पादन करने लगा है। आधुनिक मशीनों की सहायता से सूरत में हल्की, सस्ती और अच्छी गुणवत्ता वाली बनारसी साड़ी भी बनाई जाती है। सूरत हर तरह के कपड़े में साड़ी का उत्पादन करता है।

प्रिंटेड साड़ी की बात की जाए तो सूरत के कारीगर इतने तेज हैं कि देश मे किसी घटना के घटने को कुछ ही देर होती है उससे संबंधित साड़ी को सूरत बाजार में भी उतार देता है।

किस तरह के कपड़े की साड़ी सुरत में मिल सकती है?

सूरत में हर तरह के कपड़े की साड़ी उपलब्ध है। यदि आप व्यापार करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको मालूम होना चाहिए कि साड़ियां किस किस कपड़े की होती हैं। आपको बता दें कि 5 तरह के कपड़े की साड़ियां सबसे फेमस हैं

  • जिनमें सबसे ज्यादा कॉटन को पसन्द किया है। कॉटन की साड़ियां हल्की और आसानी से कैरी करने वाली होती हैं।
  • खादी की साड़ियों का पुराने समय में काफी प्रचलन था। लेकिन ये अब दुबारा फैशन में आ रही हैं।
  • लिनन की साड़ी सबसे टिकाऊ होती है। हल्के वजन के साथ साथ इन्हें धोना और इनका रख रखाव भी आसान है।
  • ऑर्गेन्जा साड़ी सबसे हल्की और सबसे स्टाइलिश होती हैं। रेगुलर से लेकर शादी पार्टी में भी इन साड़ियों को महिलाएं पहनना पसंद करती हैं।
  • सिल्क की साड़ियों का तो नाम चलता है। सबसे स्टाइलिश और बिंदास होकर कैरी की जाने वाली साड़ियों में सिल्क सबसे ऊपर है।

यदि आप साड़ियों का होलसेल या खुदरा व्यापार करना चाहते हैं?

साड़ियों का व्यापार सबसे अच्छा और सदाबहार कारोबार है। साड़ियों की गुणवत्ता और प्रकार के हिसाब से यदि आप साड़ियों का व्यापार करना चाहते हैं तो आपको सूरत के SaiDharaNx से जरूर संपर्क करना चाहिए। यहां आपको हर तरह की साड़ी सही और उचित दाम पर मिल सकती है।

साथ ही आपके छोटे से बजट में भी आपका व्यापार शुरू करने में SaiDharaNx आपके साथ है। SaiDharaNx के साथ आप 15  हजार रुपए से भी अपना व्यापार शुरू कर सकते हैं। यदि आपके पास दुकान जैसी जगह का अभाव है तो आप घर से भी अपना व्यापार शुरू कर सकते हैं और साथ ही व्यापार कैसे करना है और व्यापार को कैसे आगे बढ़ाना है, SaiDharaNx उसके लिए भी आपको उचित मार्गदर्शन देता रहेगा।

इसके अतिरिक्त साड़ियों का व्यापार शुरू करने से संबंधित भी आपको समस्त जानकारी SaiDharaNx पर उपलब्ध कराई जाती है।

Best Saree Manufacturer in Surat – SaiDharaNx Pvt. Ltd.